(i) ‘अनु’ उपसर्ग किस शब्द में नहीं है ?
(क) अन्वीक्षण
(ख) अन्वर्थ
(ग) अतुतम
(ii) कौन से शब्द में ‘इक’ प्रत्यय नहीं है?
(क) भिछुक
(ख) दैनिक
(ग) यौगिक
(घ) पछिक
(iii) ‘नशीद’ शब्द स्वर संधि का कौन सा भेद है ?
(क) दीर्घ संधि
(ख) गुण संधि
(ग) वृद्धि संधि
(घ) चण संधि
(iv) ‘पीतांबर’ शब्द का विग्रह होगा –
(क) पिता + अंबर
(ख) पिता + अंबार
(ग) पीत + अंवर
(घ) पीत + अंबर
प्रश्न -3 किसी एक विषय पर निबंध लिखिए :
(क) रंगो का त्योहार – होली
(ख) महात्मा गाँधी
(ग) मेट्रो रेल
प्रश्न 4 छुटटी प्राप्ति हेतु प्राथनाचर्या जी का पत्र लिखिए |
अथवा
पुस्तक विक्रेता से पुस्तके मंगवाने के लिए पत्र लिखिए |
Answers
Answer:
1.c
2.a
3.a
4.d
Explanation:
is your questions answere
(i) ‘अनु’ उपसर्ग किस शब्द में नहीं है ?
(क) अन्वीक्षण
(ख) अन्वर्थ
(ग) अतुतम
सही जवाब :
(ग) अतुतम
(ii) कौन से शब्द में ‘इक’ प्रत्यय नहीं है?
(क) भिछुक
(ख) दैनिक
(ग) यौगिक
(घ) पछिक
सही जवाब :
(क) भिछुक
(iii) ‘नशीद’ शब्द स्वर संधि का कौन सा भेद है ?
(क) दीर्घ संधि
(ख) गुण संधि
(ग) वृद्धि संधि
(घ) यण संधि
सही जवाब :
(ख) गुण संधि
(iv) ‘पीतांबर’ शब्द का विग्रह होगा –
(क) पिता + अंबर
(ख) पिता + अंबार
(ग) पीत + अंवर
(घ) पीत + अंबर
सही जवाब :
(घ) पीत + अंबर
छुटटी प्राप्ति हेतु प्राथनाचर्या जी का पत्र लिखिए |
दिनाँक : 16/1/2023
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
डीएवी विद्यालय, शिमला।
विषय : छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र ।
आदरणीय सर,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं अनूप ठाकुर कक्षा 8 का छात्र हूँ। मेरा अनुक्रमांक 03 है। मुझे अपने परिवार सहित किसी पारिवारिक समारोह में शहर से बाहर जाना पड़ रहा है। इस कारण मुझे 3 दिन का विद्यालय अवकाश चाहिए। आपसे निवेदन है कि मुझे 3 दिन का विद्यालय अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
अनूप ठाकुर,
डीएवी विद्यालय,
शिमला ।
अनुक्रमांक - 03
कक्षा - 8।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/16653914
अधिकार शब्द से उपसर्ग और प्रत्यय अलग करो।
https://brainly.in/question/22368843
आए दिन बस चालकों की असावधानी के कारण हो रही, दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखें।