Hindi, asked by singhkusum6338, 3 months ago

(i) अपने छोटे भाई को ऐतिहासिक पर्यटन का महत्व बताते हुए 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by manjusaini0923
59

Answer:

242, सेक्टर-44

नूंह

16 मार्च 2021

प्रिय अनुज

शुभाशीष!

कुछ दिनों पहले मुझे तुम्हारा पत्र मिला ।जानकर अच्छा लगा कि तुम आगरा का ताजमहल और दिल्ली का लाल किला देखने गए थे। मै उम्मीद करती हूं कि तुम्हे वो सब देखकर अच्छा लगा होगा।तुमने वहां विदेशी लोगो को भी देखा होगा।जो अपने देश से सिर्फ हमारे देश के ऐतिहासिक चीजो को देखने के लिए आते है। हमारे देश में बहुत सारी ऐतिहासिक जगहा है,बहुत ही भव्य भव्य इमारतें हैं।जो हमारे भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के बहुत से देशों में मशहूर है।हमारे देश की सरकार ऐतिहासिक पर्यटकों के माध्यम से अपने बजट को अच्छा रख पाती है।सरकार इनके लिए खर्च भी करती है ,इनकी सुरक्षा करती है।सरकार के साथ साथ हमें भी अपने ऐतिहासिक पर्यटकों का ध्यान रखना चाहिए।

मै आशा करती हूं कि तुम आगे से और अपने दोस्तो को इसके बारे में बताओगे और खुद भी अपना योगदान दोगे इनकी सुरक्षा के लिए।

मेरी तरफ से माता- पिता को मेरा प्रणाम तथा छोटी को ढेर सारा प्यार।

तुम्हारी प्रिय बहन

मंजू

Answered by shishir303
0

अपने छोटे भाई को ऐतिहासिक पर्यटन का महत्व बताते हुए 100 शब्दों में एक पत्र

                                                                                       दिनाँक : 17 मार्च 2021

प्रिय राहुल,

        सदा खुश रहो,

        मैं आज तुम्हें ऐतिहासिक पर्यटन के बारे में बताना चाहता हूँ। ताकि तुम ऐतिहासिक पर्यटन का महत्व समझ सको। पर्यटन का अपने आप ही अलग महत्व होता है, जिससे हमें विभिन्न संस्कृतियों के बारे में जानने को मिलता है और ऐतिहासिक स्थलों का पर्यटन तो और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। जब हम ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करते हैं तो हमें स्थल से संबंधित ऐतिहासिक तथ्यों और संस्कृति की जानकारी मिलती है। इससे हमारे ना केवल ज्ञान में वृद्धि होती है बल्कि हम अपने देश की प्राकृतिक धरोहरों के प्रति सचेत होते हैं और अपने देश की प्राचीन संस्कृति से परिचित होते हैं। अपने देश की संस्कृति से परिचित के बारे में गहराई से जानने से हमें हमारे अंदर देश के प्रति सम्मान और प्रेम का भाव पैदा होता है।

हमें निरंतर समय-समय पर अपने देश के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते रहना चाहिए ताकि हम देश की महान संस्कृति से परिचित हों और अपनी महान ऐतिहासिक धरोहर को नजदीक से देख सकें और अपने देश के वैभवशाली इतिहास पर गर्व कर सकें। इसलिए जब भी तुम्हें अवसर मिले तो किसी ना किसी ऐतिहासिक पर्यटन का भ्रमण करने की योजना बनाया करो, ताकि तुम भी अपने देश की विरासत से परिचित हो सको और अधिक नजदीक से जान सकूं। अगले पत्र में कोई नई बात बताऊंगा।

तुम्हारा भाई,

अंशुल

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

टीवी से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/2246613

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये छोटे भाई को पत्र।

https://brainly.in/question/11194028

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions