i) बूझो के भोजन में इस घटक की अधिकता से उसे क्या हानि हो सकती है?
उत्तर
Answers
¿ बूझो के भोजन में इस घटक की अधिकता से उसे क्या हानि हो सकती है?
➲ बूझो के भोजन में इस घटक यानि वसा घटक की मात्रा से उसका मोटापा बढ़ सकता है। वसा घटक निरंतर अधिक मात्रा में लेने से मोटापा बढ़ता है। मोटापा बूझो को स्वास्थ्य के लिये अच्छा नही होगा, और वो मोटा होता जायेगा तो वो आलसी भी होता जायेगा, जो इसके उसके आगे के भविष्य के लिये ठीक नही होगा।
निरंतर अधिक वसायुक्त भोजन खाने से मोटापा आता है। भोजन में सभी तत्वों की मात्रा मात्रा समान होनी चाहिए। वसा, प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट आदि सभी तत्वों की शरीर के लिए आवश्यकता होती है, लेकिन सभी आवश्यक तत्वों की एक निश्चित व सीमित मात्रा लेना ही स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
बूझो अपने खाने में भोजन के किन घटक को अधिक मात्रा में ले रहा है? ..
https://brainly.in/question/33708589
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○