(i) ब्रिटेन में कपड़ा (कपास) उद्योग के विकास से भारत के कपड़ा उत्पादकों पर किस तरह
प्रभाव पड़े
Answers
Answered by
10
Explanation:
ब्रिटेन में कपास उद्योग के विकास से भारत के कपड़ा उत्पादकों पर निम्नलिखित प्रभाव पड़े :
(1) विदेशी कपड़े से मुकाबला :
अब यूरोप तथा अमेरिका के बाजारों में भारतीय कपड़े को ब्रिटिश कारखानों में बने कपड़े से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती थी।
(2) निर्यात में कमी :
भारत से इंग्लैंड को कपड़े का निर्यात कठिन होता जा रहा था क्योंकि ब्रिटिश सरकार ने भारत से आने वाले कपड़े पर बहुत ज्यादा सीमा शुल्क लगा दिए थे।
(3) बेरोज़गारी :
इंग्लैंड में बने सूती कपड़े ने 19वीं शताब्दी के आरंभ तक भारतीय कपड़े को अफ्रीका, अमेरिका और यूरोप जैसे देशों के परंपरागत बाजार से बाहर कर दिया था। जिसके परिणाम स्वरूप हमारे देश के हजारों बुनकरों की रोजी-रोटी छिन गई थी और सबसे ज्यादा असर इस बात का बंगाल के बुनकरों पर पड़ा ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।
Similar questions