i-BOR
(2) बिच्छू कहाँ फंस गया था?
(3) बिच्छू को क्यों पछतावा हुआ
(4) नन्ही ने क्या निश्चय किया?
(5) नव्ही नै बिच्छू को क्यों बचाया?
16) बिच्छू के स्वाभाव के बारे में माँ ने नन्ही से क्या कहा?
( नन्ही ने अपने स्वभाव के बारे में क्या कहा?
Answers
(2) बिच्छू कहाँ फंस गया था?
उत्तर : बिच्छू दलदल में फँसा गया था |
(3) बिच्छू को क्यों पछतावा हुआ
उत्तर : नन्ही ने बिच्छू की जान दो बार बचाई थी, फिर भी वह नन्ही को डंक मारने के लिए आगे बढ़ा था । इसलिए बिच्छू को पछतावा हुआ ।
(4) नन्ही ने क्या निश्चय किया?
उत्तर : नन्ही ने यह निश्चय किया कि वह बिच्छू की गंदी आदत को छूड़ाकर रहेगी ।
(5) नन्ही ने बिच्छू को क्यों बचाया?
उत्तर : बिच्छू पानी में डूब रहा था । मौत सामने देखकर बिच्छू नन्ही को पुकारने लगा । बिच्छू गिड़गिड़ा कर नन्ही से कहने लगा, “बहन मुझ पर दया करो । नन्ही को बिच्छू पर दया आ गई, इसलिए नन्ही ने बिच्छू को बचाया ।
16) बिच्छू के स्वाभाव के बारे में माँ ने नन्ही से क्या कहा?
उत्तर : बिच्छू के स्वभाव के बारे में माँ ने नन्ही से कहा, “ बिच्छू अपनी गंदी आदत का गुलाम है । नन्ही तुम उसे चाहे कितनी बार बचाओ वह बार-बार डंक मारता रहेगा ।“
( नन्ही ने अपने स्वभाव के बारे में क्या कहा?
उत्तर : नन्ही ने अपने स्वभाव के बारे में बिच्छू से कहा, मेरा स्वभाव भलाई करना है | मैं तुमसे बदला लेने के लिए अपनी अच्छी आदत क्यों छोड़ दूँ ? मेरा काम बचाना है, मैं मुसीबत में पड़े को बार-बार बचाती रहूँगी ।
question
इस काव्य में प्रकृति के कौन-कौन से तत्व हैं