Hindi, asked by yashdeshmane, 3 months ago

(i) 'बढ़ती महँगाई' विषय पर 80-90 शब्दों में
अनुच्छेद लिखिए।
वर्तमान समय की एक ज्वलंत समस्या
चारों ओर हाहाकार मचना
महँगाई के कारण एवं समाधान का वर्णन​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

बढ़ती महंगाई

अगर ज़रा सा गौर करेंगे तो पाएंगे की हमारे यहाँ हिंदी फिल्म जगत की जो फिल्मे बनती थी उनमे भी ये पैटर्न था। 1970 के दशक या उससे पहले की फिल्में गरीबी पर आधारित होती थीं, जहाँ लोगों के पास कमाई के ज़रिये सीमित होते थे और उसका नायक किसी तरह से साधारण सी ज़िन्दगी ही बसर करता था मगर खुश रहता था।

अब ज़रा 1972 के बाद की फिल्मों की लिस्ट उठाइयेगा तो पाएंगे कि उसके बाद से ही महंगाई को लेकर ना जाने कितनी ही फिल्में बनी जिनमे ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ जैसी कालजई फिल्म शामिल है जो कि 1974 में परदे पर प्रदर्शित हुई थी।

मैं यहाँ फिल्मों का उदाहरण इसलिए ले रहा हूँ क्योकि अगर किसी कालखंड को समझना है तो उस कालखंड में बना साहित्य पढ़ना पड़ता है।फिल्म भी एक साहित्य है जिसे हम डिजिटल फॉर्म में प्रयोग करते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि फिल्मे समाज का आईना होती हैं।

अगर तुम्हें मेरा अंसर अच्छा लगा तो मुझे ब्रेन लिस्ट बनाओ और फॉलो करो

थैंक यू

Similar questions