(i) चींटी के काटने से उसके डंक द्वारा त्वचा में जलन होने का क्या कारण है। इसके प्रभा
लिए आप निम्न में से किस-किस रसायनका उपयोग करेंगे, कारण समझाइए।
Answers
Answer:
Explanation:
घर में कहीं भी कोई मीठी चीज पड़ी हो या कोई और खाने वाली चीज सबको यही डर रहता है कि कहीं इसमें चींटियाँ न लग जायें। चींटी शायद जीवों की जितनी प्रजातियाँ होती हैं उनमे से यह सबसे छोटी जीव होती हैं। चींटी दिखती भले ही छोटी हैं परन्तु इसके काटने पर दर्द बहुत ज्यादा होता हैं। खासतौर से अगर लाल चींटी ने आपको काट लिया हो। लाल चींटी, बर्र के डंक आदि में फार्मिक अम्ल होता है। चींटी इस फ़ॉर्मिक अम्ल को त्वचा में प्रवेश करा देती है जिससे तेज जलन होती है। इससे तेज एलर्जिक रिऐक्शन हो सकता है।
Answer:
घर में कहीं भी कोई मीठी चीज पड़ी हो या कोई और खाने वाली चीज सबको यही डर रहता है कि कहीं इसमें चींटियाँ न लग जायें। चींटी शायद जीवों की जितनी प्रजातियाँ होती हैं उनमे से यह सबसे छोटी जीव होती हैं। चींटी दिखती भले ही छोटी हैं परन्तु इसके काटने पर दर्द बहुत ज्यादा होता हैं। खासतौर से अगर लाल चींटी ने आपको काट लिया हो। लाल चींटी, बर्र के डंक आदि में फार्मिक अम्ल होता है। चींटी इस फ़ॉर्मिक अम्ल को त्वचा में प्रवेश करा देती है जिससे तेज जलन होती है। इससे तेज एलर्जिक रिऐक्शन हो सकता है।
Explanation:
hope it's helpful...(^^)