इंडिया गेट के सामने जो जॉर्ज पंचम की लाट थी, उसकी नाक गायब हो गई।
(आश्रित उपवाक्य और उसका भेद लिखिए।
Answers
Answered by
3
इंडिया गेट के सामने जो जॉर्ज पंचम की लाट थी, उसकी नाक गायब हो गई।
(आश्रित उपवाक्य और उसका भेद लिखिए।
आश्रित उपवाक्य और उसका भेद = उसकी नाक गायब हो गयी आश्रित उपवाक्य है और ये एक विशेषण उपवाक्य है।
विशेषण उपवाक्य: जो उपवाक्य किसी दूसरे उपवाक्य में आए संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता को प्रकट करता है , उसे विशेषण कहते है| विशेषण उपवाक्य में जो , जिसे , जिसका , जिसमे जैसा जितना इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता है|
जैसे :
वह आदमी , जो कल आया था , आज भी आया है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/15681363
निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :
(क) इन खबरों से हिन्दुस्तान में सनसनी फैल रही थी । (मिश्र वाक्य में बदलिए)
Similar questions