'इंडिया गेट के सामने जो जॉर्ज पंचम की लाट थी उसकी नाक गायब हो गई।' वाक्य भेद क्या होगा?
Answers
'इंडिया गेट के सामने जो जॉर्ज पंचम की लाट थी, उसकी नाक गायब हो गई।' वाक्य भेद क्या होगा?
'इंडिया गेट के सामने जो जॉर्ज पंचम की लाट थी, उसकी नाक गायब हो गई।: मिश्र वाक्य
मिश्र वाक्य: मिश्र वाक्य ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं।
मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/15700859
इंडिया गेट के सामने जो जॉर्ज पंचम की लाट थी, उसकी नाक गायब हो गई।
(आश्रित उपवाक्य और उसका भेद लिखिए।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
https://brainly.in/question/30089807
उसे वोट दे, जो सच्चे अर्थों में देश का हितैषी हो | ' - वाक्य के लिए उचित सरल वाक्य कौन-सा है? *