Hindi, asked by anjlidagur090, 1 day ago

इंडिया गेट से लौटकर अपना अनुभव बताते हुए डायरी लिखें​

Answers

Answered by Squishyoongi
4

Answer:

कल मैं अपने मित्रों के साथ पिकनिक पर गया था। सुबह जल्दी उठकर हमलोग एक जगह पर जमा हो गए। हमारी अध्यापिका जी ने हमलोगों को चिल्ड्रेन'स पार्क के बारे में बताया जहाँ हमलोग पिकनिक के लिए जा रहे थे। वहां पहुंचकर सबसे पहले हमलोगों ने खेलों की स्टॉल पर खेल खेले। उसमें मुझे एक पुरस्कार भी मिला। उसके बाद हमलोग जायंट व्हील पर बैठे। पहले मुझे डर लगा पर बाद में सब के साथ मुझे भी मज़ा आया। उसके बाद हमलोगों ने बंदर का नाच देखा और एक हाथी पर बैठकर सैर करी। फिर अध्यापिका जी ने हमलोगों को गोल गप्पे और कुल्फी खरीदकर दी। एक साथ बैठकर ये सब खाने और तरह तरह के खेल खेलने में हम सबको बड़ा आनंद आया।

Explanation:

Similar questions