इंडस का संस्कृत नाम क्या था
Answers
Answer:
इंडस का संस्कृत नाम सिंधु नदी है|
Explanation:
दरअसल, सिंधु नदी को संस्कृत में “सिंधु” और अंग्रेजी में “इंडस” कहा जाता था और जब अंग्रेज 18वीं सदी में भारत में आए तो उस समय भारत को “हिन्द और हिंदुस्तान” के नाम से जाना जाता था जोकि पुराने और प्राचीनतम नाम थे इसलिए अंग्रेजों को इन नाम को बोलने और उच्चारण करने में काफी परेशानी होती थी|
Answer:
इंडस का संस्कृत नाम सिंधु नदी था |
Explanation:
दरअसल, सिंधु नदी को संस्कृत में “सिंधु” और अंग्रेजी में "इंडस” कहा जाता था और जब अंग्रेज 18वीं सदी भारत में आए तो उस समय भारत को “हिन्द और हिंदुस्तान” के नाम से जाना जाता था जोकि पुराने और प्राचीनतम नाम थे इसलिए अंग्रेजों को इन नाम को बोलने और उच्चारण करने में काफी परेशानी होती थी। सिंधु नदी 3 देशों से होकर बहती है। तिब्बत(चीन), भारत और पाकिस्तान। सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत(चीन) के मानसरोवर झील के समीप होती है। तिब्बत से उत्तर-पश्चिम में बहते हुए यह भारत के जम्मू-कश्मीर (31 अक्टूबर के बाद पहले लद्दाख फिर जम्मू-कश्मीर) राज्य में बहते हुए गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र से पाकिस्तान में प्रवेश करती है।
यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।
हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:
1) https://brainly.in/question/4930531
2) https://brainly.in/question/12707257