Social Sciences, asked by jaydeepjd9787, 1 year ago

इंग्लैंड के गरीब किसान थ्रेशिंग मशीनों का विरोध क्यों कर रहे थे?

Answers

Answered by nikitasingh79
17

उत्तर :

इंग्लैंड के गरीब किसान थ्रेशिंग मशीनों का विरोध इसलिए कर रहे थे क्योंकि आरंभ में खलियान से अनाज निकालने का काम मजदूर करते थे । इसमें समय भी अधिक लगता था और मजदूरों को वेतन भी देना पड़ता था। परंतु मशीनी युग में अनाज निकालने के लिए बाज़ार में मशीनें आ गई। बड़े बड़े जमींदारों के लिए ये वरदान साबित हुई। मजदूरों की संख्या कम करने तथा उनके वेतन के राशि बचा सकने में  यह मशीनें बड़े जमींदारों के लिए लाभदायक साबित हुई। अब वे सारा साल मजदूर रखने के बजाय केवल फसल की कटाई के समय ही आवश्यक मजदूर रख लेते थे ।

परिणाम यह हुआ कि बड़ी संख्या में मजदूर बेरोज़गार हो गए और उनके लिए रोटी की समस्या पैदा हो गई। जो मजदूर काम पर लगे थे उनका रोजगार भी किसी समय खत्री में पड़ सकता था। अतः उनमें असंतोष फैल गया और उन्होंने नई मशीनों का विरोध करना आरंभ कर दिया।

आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

इंग्लैंड में हुए बाड़ाबंदी आंदोलन के कारणों की संक्षेप में व्याख्या करें।

https://brainly.in/question/9693816

भारतीय किसान अफ़ीम की खेती के प्रति क्यों उदासीन थे?

https://brainly.in/question/9695001

Answered by Anonymous
4

Answer:

: इंग्लैंड के गरीब किसान थ्रेशिंग मशीनों का विरोध इसलिए कर रहे थे क्योंकि आरंभ में खलियान से अनाज निकालने का काम मजदूर करते थे । इसमें समय भी अधिक लगता था और मजदूरों को वेतन भी देना पड़ता था।

Similar questions