History, asked by paswanomprakash2017, 11 hours ago

'इंग्लैंड का सोलेमन' स्वयं को कहलवाना किसे प्रिय था ? LAT जेम्स प्रथम (B) जेम्स द्वितीय (C) चार्ल्स प्रथम (D) चार्ल्स द्वितीय ​

Answers

Answered by geetatakhar61
0

option {C}

Charles 1st

hope it will be helpful

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ जेम्स प्रथम

⏩ जेम्स प्रथम को इंग्लैंड का सोलोमन कहा जाता है। जेम्स प्रथम 1566 ईस्वी से 1625 ईस्वी के बीच इंग्लैंड तथा आयरलैंड का शासक रहा था। वह 1527 ईस्वी से 1625 ईस्वी के बीच स्कॉटलैंड का भी शासक रहा था। जेम्स प्रथम हेनरी सप्तम की पुत्री मार्गरेट का पुत्र था। उसने वर्षों तक चले युद्ध के बाद इंग्लैंड एवं स्कॉटलैंड में शांति स्थापना की थी। इस कारण उसे इंग्लैंड का सोलोमन कहा जाने लगा। उसके जीवन काल में ही उसकी तुलना राजा सोलोमन से की गई। सोलैमन अर्थात सुलेमान को हिब्रू बाइबल में ज्ञान, धन और शक्ति के महान पुरुष के रूप में चित्रित किया गया है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions