इंग्लैंड में प्रथम रेल कब व किन शहरों के मध्य चलाई गई
Answers
Answer:
1967
i hope this is right answer
Explanation:
1) पहला रेल लोकोमोटिव (रेल इंजन ) 1803 में रिचर्ड ट्रेवेथिक द्वारा बनाया गया था - एवं उन्हें ही रेल इंजन का आविष्कारक माना जाता है।
2) पहली रेलगाड़ी जो मालगाड़ी थी - 21 फरवरी 1804 में 5 वैगन को लेकर - जिसमें 10 टन लौह अयस्क और 70 आदमी थे -penydarren लोकोमोटिव से ट्राम वे पर चली थी - Penydarren (पेनी डैरेन) से Merthyr-Cardiff Canal (मर्थयर कार्डिफ कैनाल) तक 9 मील का सफर 4 घंटे 5 मिनट में सम्पन्न हुआ और अधिकतम स्पीड थी 5 मील प्रतिघंटा
3) पहली मिश्रित रेल गाड़ी (सवारी डब्बा + माल डब्बा दोनों ही ) 27 सितम्बर 1825 को 450 लोगों ने 25 मील लम्बे रेल मार्ग पर डार्लिंगटन और स्टॉकटन के बीच (उत्तरी इंग्लैंड), सफ़र किया , तक़रीबन 12 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से जिसमें उच्चतम स्पीड 15 मील प्रति घंटा तक की थी । इसमें एक डब्बा पैसेंजर का जिसका नाम था , एक्सपेरिमेंट और बाकी मालगाड़ी के डब्बे, जिसमें पैसेंजर सवार थे।
इसे खींचने वाले इंजन का नाम था लोकोमोशन # 1 (ऊपर) - जिसका निर्माण जॉर्ज स्टीफनसन ने किया था
4) पहली पूर्णरूपेण पैसेंजर ट्रेन 1833 में चली।
1825 - 1833 तक यात्री गण उसी रेलमार्ग से यात्रा करते थे, परंतु डब्बे घोड़े खींचते थे। इस हेतु स्लीपर दोनों पटरियों के बीच नहीं बल्कि अलग अलग बिछाया जाता था, ताकि, घोड़े पटरियों के बीच दौड़ सके।