History, asked by deepikapatel9669, 6 months ago

इंग्लैंड में पहली नहर का नाम बताइए तथा इसका निर्माण किसने किया था​

Answers

Answered by shishir303
1

इंग्लैंड में पहली नहर ‘वर्सले कैनाल’ थी, जिसको 1761 ईस्वी में ‘जेम्स ब्रिडली’ द्वारा बनाया गया था।

व्याख्या ⦂

इंग्लैंड की पहली नहर ‘वर्सले कैनाल’ सन 1761 ईस्वी में ‘जेम्स ब्रिडली’ द्वारा बनाई गई। इस नहर को बनाने का उद्देश्य मैनचेस्टर के पास ‘वर्सले’ नामक जगह के कोयला भंडारों का कोयला मुख्य शहर तक ले जाना था। जब यह नहर बन गई तो कोयले का मूल्य आधा ही रह गया क्योंकि कोयले की ढुलाई का खर्चा बेहद कम हो गया था।

इंग्लैंड में उस समय नहले बड़े-बड़े जमीदारों द्वारा अपने जमीन पर स्थित खानों, खदानों का भंडार आदि ले जाने के लिए बनाई जाती थीं। नेहरों के आपस में जुड़ जाने से शहरों में नए-नए बाजार केंद्र भी स्थापित हो गए थे। इंग्लैंड का बर्मिघन शहर का विकास नेहरों के कारण ही तेजी से हुआ था, क्योंकि वह यह शहर लंदन तथा अन्य कई मुख्य शहरों के बीच की नहर प्रणाली के बीच स्थित था।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions