इंग्लैंड विकेट रिपब्लिक
Answers
Answer:
तो दोस्तों, आज के इस मुकाबले में हमारे साथ बस इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस सीरीज़ के तीसरे मुकाबले के साथ जो अब अहमदाबाद के नए मोटेरा मैदान पर 24 फ़रवरी को खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार आर अश्विन को दिया गया जिसको हासिल करने के बाद बात करते हुए अश्विन ने बताया कि पहले तो गेंदबाज़ी में मुझे काफ़ी मज़ा आ रहा था क्योकि गेंद काफी टर्न हो रही थी| जिसके कारण विकेट मिलने में आसानी हुई| आगे बल्लेबाज़ी का भी मुझे मौका मिला जिसका मैंने फ़ायदा उठाया| यहाँ की पिच पर मैंने काफी समय बिताया है तो मुझे पता है कि ऐसे हालत में कैसी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी को अंजाम देना है| मैंने पूरे मुकाबले को एन्जॉय किया है| आगे अश्विन से मुरली कार्तिक ने तेलुगु भाषा में बात किया जिसका जवाब उन्होंने उसी अंदाज़ में दिया|
मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने बात करते हुए कहा कि ये एक बेहतरीन जीत है हमारे लिए और सभी इससे बेहद खुश भी हैं| आगे कोहली ने ये कहा कि ये पूरी टीम की जीत है| विराट ने ये भी कहा कि बिना फैन्स के अपने देश में खेलना काफी अजीब लग रहा था लेकिन अब इनके आने से पूरी टीम में एक अलग जोश आया है| खासकर जब ये आपके पीछे हैं ये आपको वापसी करने में मदद करते हैं| चेन्नई के फैन्स काफी समझदार हैं और जब मैं इनसे मदद और समर्थन के लिए कहता हूँ ये मेरे लिए खड़े रहते हैं| कोहली ने ये भी कहा कि पहला मुकाबला एक बड़े मार्जिन से हारने के बाद हमने यहाँ बड़ी जीत हासिल की है और अब ये हमारे लिए एक परफेक्ट गेम है| पिच के बारे में कहा कि ये अच्छी पिच है, अगर टॉस हमारे पक्ष में भी नहीं जाता तो आपने देखा होगा कि हमने अपनी दूसरी पारी में भी करीब-करीब 300 रनों का आंकड़ा छुआ| इसलिए अगर बाद में भी बल्लेबाज़ी आती तो हम अपना 100 प्रतिशत देते| पन्त पर कहा कि वो दिन प्रति दिन आगे की तरफ बढ़ते जा रहे हैं| अश्विन पर बोले कि ये उनके लिए एक बड़ा मौका था जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपका है और टीम को उनकी हमेशा से ज़रुरत रहती है वो शायद इसी वजह से है| डे नाईट टेस्ट पर कोहली जाते जाते कह गए कि इंग्लैंड की टीम एक बेहतरीन टीम है और उनके ख़िलाफ़ किसी भी फोर्मेट में खेलना काफी मुश्किल होता है और अब उस अगले मुकाबले के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं|
Answer:
भारत ने इंग्लैंड को 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 66 रनों से करारी मैत दी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 318 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. भारत की ओर से डेब्यू पर प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके. भारत की बल्लबाजी की बात करें तो शिखर धवन ने 98 रन बनाए.