History, asked by renukumari0845, 5 months ago

इंगलैण्ड में 'फिजिकल फोर्स चार्टिस्ट पार्टी'
(Physical Force Chartists Party) का नेतृत्वकर्ता
कौन था?​

Answers

Answered by shishir303
0

इंग्लैण्ड में 'फिजिकल फोर्स चार्टिस्ट पार्टी'  (Physical Force Chartists Party) का नेतृत्वकर्ता  कौन था?​

► फिअरगस ओ. कोनर (Feargus Edward O'Connor)

इंग्लैण्ड में 'फिजिकल फोर्स चार्टिस्ट पार्टी'  (Physical Force Chartists Party) का नेतृत्वकर्ता ‘फिअरगस ओ. कोनर’ (Feargus Edward O'Connor) था।

सन 1832 में इंग्लैंड में सुधार अधिनियम नाम का एक कानून बनाया गया, जिसमें इंग्लैंड के मध्यम वर्ग के लोगों को तो सभी सुविधाएं प्रदान की गई, लेकिन इस कानून से मजदूर वर्ग के लोगों को कोई लाभ नहीं मिला। इस कारण मजदूर वर्ग को अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए मजबूर होकर अपनी मांगों को पूरा करवाने हेतु एक आंदोलन करना पड़ा।  

1838 से उन्होंने इस आंदोलन को विधिवत रूप से छेड़ दिया। कई मजदूर नेता जैसे फ्रांसीसी प्लेस विलियम लौबेट, फिअरगस ओ. कोनर, आदि के नेतृत्व में संसद के सामने एक चार्टर के रूप में मजदूरों की मांगे प्रस्तुत की गई, इसलिए इस आंदोलन का नाम ‘चार्टिस्ट आंदोलन’ पड़ा था। इसके आंदोलनकारियों चार्टिस्ट कहा गया। इस चार्टिस्ट आंदोलन की 6 प्रमुख मांगे थीं। लेकिन कुछ नकारात्मक कारण, आपसी मतभेद आदि जैसे कारणों से ये आंदोलन पूरी तरह सफल नहीं हो पाया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

1832 ईस्वी में इंग्लैंड में कौन सा आंदोलन शुरू हुआ था  

https://brainly.in/question/33422345

फ्रांसिस बुकानन का परिचय दें।

https://brainly.in/question/32984692

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions