(i) हाइड्रॉलिक मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
Answers
➲ हाइड्रॉलिक मशीन ‘पास्कल सिद्धांत’ पर कार्य करती है।
व्याख्या ⦂
✎... हाइड्रोलिक मशीन पास्कल के सिद्धांत पर कार्य करती है। पास्कल के सिद्धांत के अनुसार जब चारों तरफ से घिरे तथा असंपीड्य द्रव में किसी बिंदु पर दाब परिवर्तित किया जाता है अर्थात उस दाब को घटाया या बढ़ाया जाता है तो उस ग्रुप के अंदर प्रत्येक बिंदु पर दाब में उतना ही परिवर्तन होगा।
हाइड्रोलिक मशीन भी इसी सिद्धांत पर कार्य करती है। इसमें एक क्षैतिज नलिका होती है, जिसके दो सिरे होते हैं। इन दोनों सिरों पर दो गतिशील पिस्टन लगे रहते हैं। क्षैतिज नलिका में असंपीड्य और अश्यान द्रव पदार्थ भरा रहता है।
दोनो पिस्टनों में से एक पिस्टन का अनुप्रस्थ क्षेत्रफल कम रखा जाता है तथा दूसरे पिस्टन का अनुप्रस्थ क्षेत्रफल अधिक रखा जाता है। जब कम अनुप्रस्थ क्षेत्रफल वाले पिस्टन पर बल लगाया जाता है तो इस बल के कारण पिस्टन में भरा द्रव पर भी एक बल लगता है और इस कारण बड़े वाले पिस्टन पर भी बल लगता है। अब चूँकि इस पिस्टन का अनुप्रस्थ क्षेत्रफल अधिक होता है, इस कारण पिस्टन द्वारा ऊपर की तरफ अधिक बल लग जाता है और कोई भी बड़ा वजन आसानी से उठाया जा सकता है।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Answer:
Explanation:principal of pascal