Hindi, asked by muskansharma08325, 2 months ago

(i) हिन्दी की समायोजन शक्ति से लेखक का क्या अभिप्राय है?
(ii) हिन्दी भाषा के संदर्भ में शुद्धतावादी होने का क्या अभिप्राय है?
(iii) हिन्दी को सबसे संवाद स्थापित करने का अवसर कैसे मिला है?
(iv) सबके साथ कदम मिलाकर चलने के लिए क्या आवश्यक है?
(v) 'समायोजन' और 'सहजता' शब्दों में से उपसर्ग और प्रत्यय अलग-अलग करके
लिखिए
(vi) 'जड़' और 'जन्म' शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।
(vii) गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
0

(i) हिन्दी की समायोजन शक्ति से लेखक का क्या अभिप्राय है?

➲ हिंदी की समायोजन शक्ति से तात्पर्य हिंदी की उस विशेषता से है, जिसके अंतर्गत वह अन्य सभी विदेशी भाषाओं से उपयुक्त शब्द ग्रहण कर लेती है और दूसरी भाषाओं के शब्द हिंदी में बिल्कुल इस तरह समाहित हो जाते हैं कि वह हिंदी के ही अपने शब्द लगते हैं।

(ii) हिन्दी भाषा के संदर्भ में शुद्धतावादी होने का क्या अभिप्राय है?

➲ हिंदी भाषा में शुद्धतावादी होने का अभिप्राय एक ऐसी भाषा के विकास से है, जिसमें विदेशी भाषाओं जैसे अरबी, फारसी, अंग्रेजी आदि गैर-हिंदी भाषाओं के शब्दों का प्रयोग ना होता हो तथा हिंदी और उसकी उप-भाषाओं तथा बोलियों के शब्दों को प्रधानता दी जाती हो। ऐसी भाषा जो संस्कृत तथा हिंदी की अन्य उपभाषाओं के अधिक नजदीक दिखाई देती हो तथा अन्य विदेशी भाषाओं के शब्दों को न ग्रहण करती हो।  

(iii) हिन्दी को सबसे संवाद स्थापित करने का अवसर कैसे मिला है?

➲ हिंदी को सबसे संवाद स्थापित करने का मौका इस तरह मिला कि हिंदी ने शुद्धतावाद की जड़ मानसिकता में कैद ना कह कर वे नए शब्दों को ग्रहण किया। सूचना क्रांति, तकनीकी विकास और विज्ञान के कारण नए-नए शब्दों की उत्पत्ति हुई और हिंदी ने उन शब्दों को सहज रूप से ग्रहण किया। इस कारण हिंदी को सब से संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ।

(iv) सबके साथ कदम मिलाकर चलने के लिए क्या आवश्यक है?

➲ सबके साथ कदम मिलाकर चलने के लिए यह आवश्यक है कि हम आज के समय के अनुसार भाषा तथा लिपि से संबंधित सभी यांत्रिक शब्दों का को ग्रहण करें उसी के अनुसार भाषा का विकास करें, तभी सबके साथ मिलकर चला जा सकता है।

(v) 'समायोजन' और 'सहजता' शब्दों में से उपसर्ग और प्रत्यय अलग-अलग करके  लिखिए

➲ समायोजन में उपसर्ग और सहजता में प्रत्यय इस प्रकार होंगे...

समायोजन : सम् (उपसर्ग) + आयोजन

सहजता : सहज + ता (प्रत्यय)

(vi) 'जड़' और 'जन्म' शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।

➲ जड़ और जन्म शब्द के विलोम इस प्रकार होंगे...

जड़ ⟺ चेतन

जन्म ⟺ मृत्यु

(vii) गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए।​

➲ गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक होगा...

हिंदी का विकास

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions