English, asked by hacksthe70, 4 months ago

i) इमारत तैयार करने के लिए क्या -
क्या साहित्य लगा?​

Answers

Answered by ishanlath
0

Answer:

बहुमंजिलाइमारतें बनाने के लिए नगर परिषद कार्यालय में स्वीकृति की फाइल लगाई जाती है, तब स्वीकृति या तो आवासीय मांगी जाती है या फिर दस्तावेज पूरे नहीं लगाए जाते हैं। बाद में इमारत का निर्माण व्यावसायिक होता है। ऐसा ही मामला तीन इमारतों को सीज करने के बाद नगर परिषद में लगातार सामने रहा है। नगर परिषद ने लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक 7 भवन ऐसे चिन्हित किए हैं, जिन्होंने निर्माण को लेकर उनके बारे में शिकायतें रही है। किसी ने आवासीय स्वीकृति ली है और काराबोरी उपयोग का निर्माण किया जा रहा है तो किसी ने बिना स्वीकृति के ही भवन का निर्माण कर दिया है।

दरअसल नगर परिषद में पहले तो कमेटियों का गठन नहीं हुआ था, लेकिन अब समितियां बनने के बाद से फाइलें नियमित रूप से देखी जा रही है। इस कारण एक के बाद एक मामला सामने रहा है। शुक्रवार काे भी परिषद की टीम ने प्रताप सर्किल पर बन रही बहुमंजिला इमारत की जांच की। उदयपुर रोड के मध्य से फीते से लंबाई-चौड़ाई मापी गई। सर्किल से कुछ दूरी पर ही राठौड़ बिल्डिंग मटेरियल की ओर से 5 दुकानें बनाई गई है। जिसकी परमिशन परिषद से जारी नहीं की गई है। प्रताप सर्किल के पास बन रही इमारत में तो पार्किंग की जगह तक नहीं छोड़ी गई है। जिसकी जांच परिषद के अधिकारी कर रहे हैं। इसके कुछ आगे एक शिक्षक ठेकेदार ने दुकानों का निर्माण किया है, लेकिन इन दुकानों की भी स्वीकृति परिषद से नहीं ली गई है।

Similar questions