Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

इ) इन्हें समझिए और अभ्यास कीजिए|
1. हामिद के बाज़ार से आते ही अमीना ने उसे छाती से लगा लिया|
2. हामिद ने कहा कि घर की देखरेख दादी ने की|
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 2

Answers

Answered by Raahul09
1
पूछे गए प्रश्न हमारे पाठ्य पुस्तक से ली गई है यह कहानी अमित की है जिसमें एक नन्हा सा बालक अपनी माताश्री के लिए हर्ष उल्लास से अपने मित्रों को जब मेलों में देखता है अपने लिए मिठाई जलेबी वगैरा-वगैरा खरीदते हुए तो उसके मन में एक ख्याल आता है यह किस काम के नहीं तो चंद समयों में खाकर खत्म कर दिया जाएगा परंतु उसने अल्प विचार कर एक विमर्श में आया वस्तु की जरूरत है वह उसे खरीदनी चाहिए इसी के संदर्भ में हमें अपनी माता के लिए एक चिमटा खरीदना है खरीदने का रहता है माताजी रोटी बनाती थी उस समय उनके हाथ जल जाते थे अग्नि के कारण उनके हाथ में पड़ जाते थे यही काम था कि हम इतने जब बाजार में गया तो अपनी माताजी के लिए एक चिंता खरीदी जिससे माता जी को बाद में कोई तकलीफ ना हो रोटियों को बनाने में इसी के संदर्भ में जब उनकी माता जी को यह पता चलता है कि हम इतने उसके लिए क्या खरीद कर लाया है तो माताजी हर्षोल्लास के साथ अपने बेटे को सीने से लगा लेती है आंखों से आंसू आ जाते हैं तत्पश्चात तू अपने बेटे को सीने से लगा लेती है


आशा है कि हमने आपका उत्तर सही विषय और सही समझदारी के साथ दिया होगा अन्यथा आप हमारे उत्तर को गलत साबित कर सकते हैं यही कारण है कि कभी-कभी हम सोचते हैं हम क्या सोचते यदि आपको हमारा उत्तर उचित लगा हो तो कृपया कर इसे विन्यस्त बना दें धन्यवाद
Answered by KomalaLakshmi
2

. प्रस्तुत प्रश्न ईदगाह पाठ से लिया गया है |इसका लेखक प्रेमचंद जी है |कहानी के माद्यम से हमें पाठ का परिचय दियागया |सन १८८०,जुलाई ३ मेकाशी में एक गरीब घराने आपका जन्म हुआ |इनके बचपन का नाम धनपत राय श्रीवास्तव था |नौकरी करते हुए इन्होने बी. ए. पास किया |इन्हें “उपन्यास सम्राट” भी कहा जाता है |इनकी कहानिया मानसरोवर शीर्षक से  आठ खंडो में संकलित है |गोदान ,सेवासदन ,निर्मला आदि इनके प्रमुख उपन्यास है |बढे घरकी बेटी ,कफन आदि प्रमुख है

Similar questions