Hindi, asked by sunilkumaryadav1210, 1 month ago

(i) जब विद्यालय का समारोह समाप्त हुआ तब सब घर चले गए। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
(क) जैसे ही विद्यालय का समारोह समाप्त हुआ लोग घर चले गए
(ख) विट्यालय का समारोह समाप्त हुआ और लोग घर चले गए
(ग) विट्यालय का समारोह समाप्त होने पर लोग घर चले गए
(घ) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by bhatiamona
3

(i) जब विद्यालय का समारोह समाप्त हुआ तब सब घर चले गए। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)

इसका सही जवाब है :

(ख) विद्यालय का समारोह समाप्त हुआ और लोग घर चले गए |

संयुक्त वाक्य

सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं। संयुक्त सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :

(क) मैं तो मुग्ध था उनके मधुर गान पर – जो सदा ही सुनने को मिलता ।

(सरल वाक्य में बदलकर लिखिए)

https://brainly.in/question/15680482

Similar questions