Hindi, asked by gitamalvi, 2 days ago

(i) जल की बर्बादी रोकने के लिए हमें कौन-कौन से घरेलू उपाय करने चाहिए? (iv) समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में जल की कमी से संबंधित लेख एवं चित्रों की कतरन एकत्रित कर स्क्रैपबुक बनाइए।​

Answers

Answered by hk5998526
3

Answer:

मैनपुरी। जल बचाओ, जीवन बचाओ, जल ही जीवन है जैसे स्लोगन कई स्थानों पर लिखे मिल जाएंगे लेकिन इन पर अमल करता कोई नजर नहीं आता। भू जल दिवस के दिन भी नगर के विभिन्न इलाकों में पानी की बर्बादी होती नजर आई। जागरूकता की कमी और अधिकारियाें की अनदेखी के चलते प्रति दिन लाखों लीटर पानी नालियों में बहाया जा रहा है। नगर पालिका के पोस्ट स्टैंडों की टोंटियां टूटी पड़ी हैं और कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन लीकेज है इसे कोई नहीं देख रहा है।

नगर क्षेत्र हो या फिर गांव, प्रकृति के अनमोल तोहफा पानी की कीमत अभी अधिकांश लोग नहीं समझ रहे। इसे ना समझी ही कहेंगे कि घरों में लगे सबमर्सिबल पंप से लोग प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता विनस सोती कहते हैं कि यदि पानी की बर्बादी को लेकर लोग जागरूक हो जाएं तो काफी हद तक भू-गर्भ जल स्तर को गिरने से रोका जा सकता है।

Answered by sufiyanansari74422
0

Answer:

Explanation:

please

Similar questions