Hindi, asked by rajputvishu764, 22 days ago

i)
'कठपुतली'
व्यक्तित्व का प्रतीक है। ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

i)'कठपुतली' व्यक्तित्व का प्रतीक है। ​

कठपुतली पराधीन व्यक्तित्व का प्रतीक है।

दूसरों के वंश में रहना , कठपुतली की नियति है | कठपुतली को कोई दूसरा संचालित करता है |कठपुतली बने हुए लोगों , पराधीनता के कारण न उसे पीड़ा होती है , न ही वह मुक्त हो सकता है | उसे जीवन भर दूसरों के अंदर ही रहना पड़ता है | उनके करवाएं हुए इशारों पर नाचना पड़ता है |

Similar questions