Hindi, asked by vipulvivek41, 7 months ago

(i) कवि रैदास ने प्रभु को निडर क्यों कहा है? (2 marks)​

Answers

Answered by shishir303
3

कवि रैदास ने प्रभु को निडर इसलिए कहा है, क्योंकि प्रभु बिना किसी डर के सबकी रक्षा और उद्धार करते हैं।

कवि रैदास कहते हैं कि प्रभु सर्वगुण संपन्न हैं। वह निडर इसलिए हैं क्योंकि वह दीनों अर्थात गरीबों के रखवालें है और इस कार्य को करनें वह किसी से नही डरते। वह दयालु हैं, सबका उद्धार करने वाले हैं। वह अछूतों के उद्धारक हैं और समाज के सबसे निचले वर्ग को भी ऊपर उठाकर उच्च स्तर तक ले जाते हैं।

प्रभु सबके रखवाले हैं, और बिना किसी भेदभाव और डर के वह सबका उद्धार करते हैं, इसलिये वे निडर हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions