Hindi, asked by kumarpunikant27, 7 months ago

(i). लहना सिंह कौन था ?​

Answers

Answered by MotiSani
5

लहना सिंह "उसने कहा था" कहानी का नायक है।

  • बालपन की अवस्था में ( जब वह 12 वर्ष के थे)अपने मामा के यहां अमृतसर में रहने आए थे जहां उनकी मुलाकात एक 8 वर्ष की कन्या से हुई । उसकी जान बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान की परवाह भी नहीं की। इससे उनका साहस का परिचय होता है।लहना सिंह को मन ही मन उस बालिका से प्रेम हो गया था।
  • अपनी युवा अवस्था में वह  फौज में शामिल होकर सिपाही बन जाता है तथा वह बालिका  उसके  सूबेदार की पत्नी होती है।
  • उसने लहना सिंह से निवेदन किया कि  वह युद्ध के दौरान उसके पति और पुत्र की रक्षा करें।तथा त्याग भावना एवं वीरता का परिचय देते हुए, उन्हें बचाने के लिए उसने अपने प्राणों की बलि दे दी।
Answered by bshsjaahhssjs
1

Answer:

where did the cornfield stretch

Similar questions