Hindi, asked by adityaranarajput1, 1 month ago

I'll mark brainlist (hindi) for correct answer​

Attachments:

Answers

Answered by kunjvoracrvcom
1

Answer:

प्रश्न-------१

क)--उ)वर्णों या अक्षरों का ऐसा समूह जिसका अर्थ निकले उसे शब्द कहते हैं।

          एक या अधिक वर्णो के मेल से बनी सार्थक ध्वनि को शब्द कहा जाता है।

ख)--उ)जब कोई शब्द किसी वाक्य में शामिल होकर उसके अर्थ को पूरा करने में

         सहयोग देता हैतो उसे पद कहते हैं।

प्रश्न-------४

क)--उ)उसने मुझे चाॅकलेट खिलाई।

ख)--उ)हम सबने खूब मेहनत की।

ग)--उ) मेले में बच्चा खो गया।

घ)--उ) बच्चे को गाय का गरम दूध पिलाओ।

प्रश्न-------५

क)--उ)  माँ की सेवा के कारण ही राम उनकी आँख का तारा बना हुआ है।

प्रश्न-------६

क)उल्टी गंगा बहाना-उल्टी बातें करना

वाक्य प्रयोग- अपने पू्र्वजों के विरूद्ध चलकर उल्टी गंगा मत बहाओ।आपके पू्र्वज दान देते थे और आप दान ले रहे हैं।

ख)फूटी आँख न सुहाना-बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगना

वाक्य प्रयोग- पड़ोसी देश का राजा मुझे फूटी आंख भी नहीं सुहाता है।

आशा है कि आपको मेरा उत्तर काम आया होगा।

If my answer helps you than please mark my answer as brainliest.

Similar questions