(i)
मोहन प्रतिदिन घूमने जाता है
।
रेखांकित पद का परिचय है-
(क) स्थानवाचक कियाविशेषण , एकवचन , पुल्लिंग , कर्ताकारक।
(ख) कालवाचक कियाविशेषण , 'घुमने जाता है किया का विशेषण ।
(ग) परिमाणवाचक विशेषण , पुल्लिंग , एकवचन मोहन' विशेष्य।
(घ) रीतिवाचक क्रियाविशेषण , 'घुमने जाता है किया का विशेषण।
Answers
सही उत्तर है...
➲ (ख) कालवाचक कियाविशेषण , 'घुमने जाता है किया का विशेषण ।
✎... कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप में शब्द होता है। लेकिन जब किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है तो वह पद के रूप में परिवर्तित हो जाता है और उस पद का अपना एक व्याकरणीय परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त पद के इस व्याकरणीय परिचय को पद-परिचय कहते हैं।
सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
“सुभाष पालेकर ने प्राकृतिक खेती की जानकारी अपनी पुस्तक में दी है” पद परिचय दें।
https://brainly.in/question/14439306
किसान खेत जोत रहा है । पद परिचय।
https://brainly.in/question/7338866
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me