Political Science, asked by nileshmarskole77459, 6 days ago

i. मौलिक कर्तव्य क्या है ii. मौलिक अधिकारो कि व्याख्या कीजिये। ii. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के कार्य लिखिये iv. नीति निर्देशक तत्वो के उद्दश्यो की व्याख्या कीजिये। दक्षिण अफ्रिका का संविधान क्या है। v . vi. बन्दी प्रत्यक्षीकरण क्या है।​

Answers

Answered by sanyaansari106
2

1 मौलिक कर्तव्य ---संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज एवं राष्ट्रीय गान का आदर करें। स्वतंत्रता के लिये राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोये रखें और उनका पालन करें। भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें तथा उसे अक्षुण्ण रखें।

2 मौलिक अधिकार कि व्याख्या = मौलिक अधिकार भारत के संविधान के तीसरे भाग में वर्णित भारतीय नागरिकों को प्रदान किए गए वे अधिकार हैं जो सामान्य स्थिति में सरकार द्वारा सीमित नहीं किए जा सकते हैं और जिनकी सुरक्षा का प्रहरी सर्वोच्च न्यायालय है।

3 मानवाधिकार आयोग भेदभाव तथा नस्लवादी और यौन-उत्पीड़न से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए एक नि:शुल्क, अनौपचारिक पूछताछ व शिकायत सेवा उपलब्ध कराता है। भेदभाव की घटना तब मानी जाती है जब समान परिस्थितियों के तहत किसी व्यक्ति के साथ अन्य लोगों की तुलना में अन्यायपूर्ण या कम स्वीकारात्मक तरीके से व्यवहार किया जाता है।

Similar questions