Hindi, asked by 8815539565, 1 month ago

(i) मीराबाई की भाषा मूलतः थी​

Answers

Answered by shishir303
1

मीराबाई की भाषा मूलतः थी​...

➲ राजस्थानी

मीराबाई की भाषा मूलतः राजस्थानी थी, क्योंकि उनका जन्म राजस्थान में हुआ था।

उनके पदों की भाषा सहज और सरल है, जिसमें राजस्थानी और ब्रजभाषा का मिश्रित रूप देखने को मिलता है। कहीं-कहीं पर उन्होंने गुजराती के शब्दों का भी प्रयोग किया है। मीराबाई ने अपने काव्य में उपमा, रूपक, अतिशयोक्ति जैसे अनेक अलंकारों का सुंदरता पूर्वक प्रयोग किया है। उनके काव्य गीतिकाव्य का सुंदरतम नमूना है।  

मीराबाई ने स्फुट पदों की रचना की है, जो उनकी रचना मीराबाई की पदावली में संकलित हैं। उनके काव्य माधुर्य भाल की कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत हैं। उनके भक्ति में उद्दामता और भाव प्रवणता है। उनके भक्ति रस रूपी सागर की कोई थाह ही नही है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions