Hindi, asked by joshivivek76, 6 months ago

(I) मग्न हो जाना (॥) थिरकने लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मेे प्रयोग करना है। जल्दी बताओ please give me correct Answer​

Answers

Answered by jadhavnandini95
3

Explanation:

मग्न हो जाना -- किसी काम मे खो जाना

वाक्य -- रिना चित्र बनाने में मग्न हो गई

थिरकने लगना -- नाचणे लागना

वाक्य -- राजू अचानक उठकर थिरकणे लगा

Answered by halamadrid
1

दिए गए मुहावरों का सही अर्थ और उनका प्रयोग नीचे दिया गया हैं -

  • मुहावरे किसी भाषा में आने वाले वह वाक्यांश हैं जो अपनी शाब्दिक अर्थ न बताकर किसी विशेष अर्थ को बताते हैं।
  • मुहावरों के भाषा सुंदर, प्रभावशाली, और सजीव हैं।
  • (I) मग्न हो जाना

        अर्थ - किसी काम में पूरी तरह तल्लीन हो जाना या फिर उसमे पूरी तरह खो जाना।

        प्रयोग - भीम पढाई  में मग्न हो गया।

  • (॥) थिरकने लगना

        अर्थ - अपने कदमों को  उठाकर  पटकने की क्रिया, ठुमकते हुए नाचना या फिर  

         हिलते-डुलते हुए नाचना।

        प्रयोग - वह बच्चा टी.वी. पर गाना सुनते ही थिरकने लगा।

#SPJ3

Similar questions