(i) मनु के अनुसार मन्त्रियों की संख्या होना चाहिये-
(a) 120R14
(b) 70R8
(c) 150R16
(d) 60R8
Answers
प्रश्न में दिए गए विकल्पों गलती है, सही विकल्प इस प्रकार होने चाहिए।
मनु के अनुसार मन्त्रियों की संख्या होना चाहिये-
(a) 12
(b) 7
(c) 15
(d) 6
सही जवाब होगा :
(b) 7
व्याख्या :
मनु मंत्रियों की संख्या के विषय में कोई स्पष्ट संख्या निर्धारित नहीं करते, लेकिन साधारणतया वह सात मंत्री रखने का समांतर समर्थन करते थे। उन्होंने मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या को 7 या 8 रखने का समर्थन किया है। लेकिन इस विषय में उन्होंने कोई स्पष्ट नियम निर्धारित नहीं किया है।
मनु के विचार के अनुसार राज्य के कार्य की सुविधा के लिए जितने भी मंत्रियों की आवश्यकता हो राजा उन्हें रख सकता है अर्थात मंत्रियों की संख्या आवश्यकता अनुसार होनी चाहिए।
मनु मंत्रियों की योग्यता के विषय में अवश्य नियम बताते हैं कि मंत्रिपरिषद का हर विभाग का मंत्री को उसकी योग्यता के अनुसार ही देना चाहिए। शूरवीर मंत्रियों को अर्थ विभाग सौंपना चाहिए। शुद्ध आचरण वाले मंत्रियों को खजाने का विभाग सौपना चाहिए तथा कमजोर दबे स्वभाव वाले मंत्रियों को भोजन, शयनकक्ष, अंतःपुर का विभाग सौंपना चाहिए।