(इ) निबंध लेखन :
• निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में निबंध
7
लिखिए :
(2) यदि इंटरनेट न हो, तो...
Answers
Answer:
यदि इंटरनेट नहो तो:-
"इंटरनेट", जिसके कारण आजकल दुनिया इतनी आगे बढ़ रही है कि लोग मिलों दुर रहकर भी इतने पास है कि एक- दुसरे को देख सकते है, बातें कर सकते हैं। कुछ तत्वों के वारे में जानना हो तो हम फटाफट इंटरनेट से निकाल कर उसके वारे में जानलेते है। आजकल चीजें बाहर जाके खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ती आप चाहें तो इंटरनेट के माध्यम से वे चीज आपकेघर में ला सकते है और आजकल तो लोग ज्यादा तर इंटरनेटसे ही चीजें खरीदते हैं आर्डर देकर चाहे वो कपड़े हो , घर के सामान या फिर खाने की जीज। इसके अलावा आजकल तो पढ़ाई भी आनलाइन होता है बोलते है कि आनलाइन पड़कर बच्चे ज्यादा जल्दी सीखते है। आजकल बढ़ी बढ़ी कम्पनियां इंटरनेट के माध्यम से ही चलता है। इसके अलावा इंटरनेट हम-सब को और भी कई सुविधाएं प्रदान करती है।
ऐसे में अगर इंटरनेट न होने के वारे में सोचा जाए
तो जिंदगी जैसे थम सी जाएगी। इंटरनेट हम सब की जिंदगी कोजैसे बदलकर रख दी । इतनी सारी सुविधाए पाने के कारण हमारी जिंदगी जैसे इंटरनेट के अलावा कुछ भी नहीं है।
Explanation:
आशा करती हूं कि आप को मेरा जवाब पसंद आए।
धन्यवाद।