Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

इ) नीचे दिए गए भाव की पंक्तियाँ लिकिए|
1. बादलों के घोर अंधकार के बीच बिजिली चमक रही है और मन दिन में ही सपने देखने लगा है|
2. मिट्टी के कण-कण से कोमल अंकुर फूट रहे है|
0.03. कवी चाहता है की जीवन में सावन बार-बार आयें और सब मिलकर झूलों में झूले|
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 1

Answers

Answered by CaptainBrainly
18
Hey Mate!
~~~~~~~~


Here is your answer :

===============================

1) बादलों के घोर अंधकार के बीच बिजिली चमक रही है और मन दिन में ही सपने देखने लगा है|

ज : चम - चम बिजली चमक रही रे उर में घन के,

थम थम दिन के तन में सपने जगते मन के ।


2) मिट्टी के कण-कण से कोमल अंकुर फूट रहे है|

ज : रज के कण कण से तृण तृण को पुलकावललि थर ।


3) कवी चाहता है की जीवन में सावन बार-बार आयें और सब मिलकर झूलों में झूले|

ज : इंद्रधनुष के झूले में झूले मिल सब जन,

फिर फिर आये जीवन मे सावन मनभावन ।


HOPE THIS HELPS U...


Similar questions