इ) नीचे दिए गए मुहावरे का अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए। १) सकते में आना-
Answers
Answered by
0
Answer:
मुहावरा – सकते में आना
मुहावरे का हिंदी में अर्थ – चकित रह जाना
वाक्य प्रयोग – अचानक दस साल बाद जब मेरा मित्र विदेश से मुझसे मिलने आया तो मैं सकते में आ गया।
वाक्य प्रयोग – शादी की पार्टी में अपने प्रधानाचार्य को देख मैं तो सकते में आ गया।
वाक्य प्रयोग – गरिमा के पिता ने जब उसके जन्मदिन पर उसे स्कूटर भेंट किया तो वह सकते में आ गई।
वाक्य प्रयोग – हामिद मियाँ को इस पार्टी में देखकर वह सकते में आ गई। उसे यकीन ही नहीं होता था कि वह हामिद है।
Similar questions