i) नालियां तथा सीवरेज व्यवस्था
Answers
शहर में सफाई के अभाव में नालियों और सीवरेज की व्यवस्था डगमगाई हुई है। सफाई के अभाव में नालियां रुकी हुई हैं और सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे हैं। इस कारण इनका गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है। इसके चलते आमजन को आगवागम में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। नालियों और सीवरेज के हालात देखकर पता चलता है कि पिछले कई दिनों से इनकी सफाई नहीं हो पाई है। इन गंदी नालियों में मच्छर भी पैदा होने लगे हैं जिससे आमजन परेशान है। सीवरेज की हालत तो यह है कहीं तो ओवरफ्लो तो कहीं पर ढक्कन नहीं है। ढक्कन नहीं होने की वजह से हादसे का खतरा बना रहता है। इस समय मोहल्ला कोका बंगड़ी, शंकर मार्केट, सब्जीमंडी, सिनेमा रोड, विश्वकर्मा चौक, शॉपिंग कांप्लेक्स आदि स्थानों पर नालियां एवं सीवरेज की सफाई नहीं हुई। संबंधित विभागों को इनकी मौखिक शिकायत भी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
विज्ञापन
ये है मोहल्ला कोका बंगड़ी के हालत
मोहल्लावासी रामौतार, गुड्डु, अशोक, मुकेश आदि ने बताया मोहल्ला कोका बंगड़ी चामधेड़ा रास्ते पर बसा हुआ है। मोहल्ले के प्रारंभिक छोर पर चौराहा पड़ता है जहां से एक रास्ता गांव चामधेड़ा, दूसरा मोदा आश्रम मंदिर, तीसरा भूरी वाल मोहल्ले की ओर तथा चौथा बाजार की ओर जाता है। इस चौराहे की नालियों की हालत पिछले कई दिनों से खस्ता बनी हुई है। नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से सभी नालियां रुकी हुई हैं। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है, जिससे वहां से आवागमन करने वाले काफी लोगों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि नालियों से निकलने वाली बदबू ने तो पूरा वातावरण दूषित कर रखा है वहां से पर रहना तो दूर पास से निकला भी नहीं जा सकता है।
शापिंग कांप्लेक्स का है यह हाल
शापिंग कांप्लेक्स में भी नालियों की सफाई नहीं होने के कारण दुकानदार काफी परेशान हैं। शहर का शॉपिंग कांप्लेक्स सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है। यहां से हर रोज हजारों लोग खरीददारी करते हैं। शॉपिंग कांप्लेक्स के बाहर पानी खड़ा रहने पर उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दुकानदारों ने बताया कि नालियों की सफाई काफी समय नहीं हो रही। इस कारण नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क भर जाता है जिससे उन्हें एवं ग्राहकों को आने जाने में काफी परेशानी होती है दूसरी इससे निकलने वाली दुर्गंध ने पूरा वातावरण दूषित कर रखा है।
सीवरेज व्यवस्था भी है चौपट
शहर की सीवरेज व्यवस्था भी कई स्थानों पर चौपट है। शहर के शंकर मार्केट में सीवरेज ओवरफ्लो होने पर दूषित पानी सड़क पर आ गया है। वहीं विश्वकर्मा चौक के पास सीवरेज का ढक्कन टूटा हुआ है जिस कारण आमजन काफी परेशान है। सीवरेज का यह होल पत्थरों से भरा दिया है लेकिन इसमें कई बार बाइकर्स गिरकर चोटिल हो चुके हैं। एक दो बार तो प्रशासन ने इस पर ढक्कन लगाया लेकिन उसके टूटने पर अब फिर ढक्कन नहीं है। दुकानदारों का कहना है कि हर रोज इस होल से तीन चार बाइकर्स गिरकर चोटिल हो जाते हैं। कई बार प्रशासन को इस बारे अवगत भी करा दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। के हाथ में है इसलिए प्रशासन को चाहिए सफाई व्यवस्था का कार्य सुचारु रूप से जारी रखे ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे और आमजन को परेशानी न हो।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share