Hindi, asked by ashfaqaahmed7, 6 months ago

इ.निम्नलिखित अपठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओ के अनुसार कृतियाँ कीजिए.
जहाँ कोयल की मीठी वाणी सबका मन मोह लेती है, वही कौए को कर्कश आवाज किसी को अच्छी नहीं लगती। मधुर
बचन न केवल सुनने वाले को ही नहीं, बल्कि बोलने वाले को भी आत्मिक शांति प्रदान करते हैं। मनुष्य अपने सदभावनाओ
का अधिकांश प्रदर्शन वचनो दवारा ही करतो है । मधुर वचन तप्त और दुखी व्यक्ति का सही और सच्चा उपचार है।
सहानुभूति के कुछ शब्द उसे इतना सुख देते है जितना संसार का कोई धनकोष नहीं दे पाता । मधुरभाषी शोध हो सबका मित्र
बन जाता है। इससे समाज में पारस्परिक सौहार्द की भावना पैदा होती है तथा लोग एक दूसरे की सहायता के लिए तत्पर
हो जाते है । सामाजिक मान प्रतिष्ठा और श्रद्धा का आधार भी मधुर वाणी ही है। मधुर वचन किसी के मन को ठेस नहीं
पहुंचामे, बल्कित दूसरे का क्रोध शांत करने में सहायक होते हैं । मधुर वाणी में ऐसा कौन -सा आकर्षण है जो बिना रस्सी
के सबको बाँध लेती है। अतः याद रखना चाहिए
ऐसी वाणी बोलिए, मन का आपा खोए
औरत को सतल करो, आपहुं सैतल होए ।।
१: प्रवाह तरलिका पूर्ण कीजिए।

(३)
१)

२४ अंतर लिखिए।​

Answers

Answered by bargesubhash9
1

Answer:

Yes, it is reversible and because there is no change in its chemical composition, it is a physical change. Paper can be easily folded and refolded but if it was cut to make the aeroplane then it is an irreversible change

Similar questions