इ) निम्नलिखित अपठित परिच्छेद पढ़कर सूचना के अनुसार कृतियाँ कीजिए। (४) जिस प्रकार कमान से छूटा तीर, मुंह से निकली बात, डाल से टूटा पुष्प कभी अपने स्थान पर नहीं आता, उसी प्रकार बीता हुआ समय कभी नहीं लौटता। किसी ने ठीक ही कहा है समय तथा समुद्र की लहरें किसी की प्रतीक्षा नहीं करती। इस संसार में सबसे अमूल्य वस्तु है समय । जो इसे नष्ट करता है, वह स्वयं नष्ट हो जाता है। संसार की हर चीज़ को घटाया-बढ़ाया जा सकता है, पर समय को नहीं। समय किती के अधीन नहीं रहता। १) संजाल पूर्ण करे अलगाव के बाद न जुडनेवाले परिच्छेद में आई बातें INT २) स्वमत अभिव्यक्ति 'समयतालिका का महत्त्व' इस पर अपने विचार प्रकट करे । २
Answers
Answered by
0
Answer:
प्रिय प्रेषक, आपका प्रश्न कठिन है। कृपया मेरी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करें। यदि आप प्रश्न को सरल शब्दों में समझाते हैं तो मैं वास्तव में आपका आभारी रहूंगा। अन्यथा मैं उत्तर देने का प्रयास कर रहा हूँ। मेरी भी इच्छा है कि आप अनुसरण करें। प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करने के लिए आपको दोहरा रहे हैं। आपका ईमानदारी से क्रिटिक।
Similar questions