Hindi, asked by ogeshwarikumari, 5 hours ago

i) निम्नलिखित में से कौन-सी आंतरिक आग्नेय शैल का उदाहरण है (अ) ग्रेनाइट (ब) बैसाल्ट (स) गेब्रो (द) स्लेट।​

Answers

Answered by abhaymarabi983
3

nimnalikhit me se kon si aantrik aagneya sail ka udahran hai

Answered by mithu456
0
आंतरिक आग्नेय शैल
का उदाहरण है अ) ग्रेनाइट (ब) बैसाल्ट (स) गेब्रो

व्याख्या: वे शैल हैं जिनकी रचना धरातल के नीचे स्थित तप्त एवं तरल चट्टानी पदार्थ, अर्थात् मैग्मा, के सतह के ऊपर आकार लावा प्रवाह के रूप में निकल कर अथवा ऊपर उठने के क्रम में बाहर निकल पाने से पहले ही, सतह के नीचे ही ठंढे होकर इन पिघले पदार्थों के ठोस रूप में जम जाने से होती है।
निष्कर्ष:आग्नेय शैल का निर्माण पृथ्वी के आंतरिक भाग के मैग्मा एवं लावा से होता है। अतः इनको प्राथमिक शैलें भी कहते हैं।

Similar questions