Hindi, asked by prashanthvarma, 4 months ago

I. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार-पाँच वाक्यों में लिखिए।
1. आज़ादी के दीवाने चाहते हुए भी अपने बंधु-बांधवों के पास क्यों नहीं रह पाते?
2. वीरों की राह निश्चित क्यों नहीं होती?
3. बलिदानी लोग अपने-पराये का भेदभाव क्यों नहीं रखते?
4. जीवन में मस्ती होनी चाहिए, लेकिन कब मस्ती हानिकारक हो सकती है?
सिरिता


who answer this questions correctly I will follow them ​

Answers

Answered by guptajitendrabca1
3

Explanation:

1. आज़ादी के दीवाने चाहते हुए भी अपने बंधु-बांधवों के पास क्यों नहीं रह पाते?

answer

क्योंकि उन्हें देश की आज़ादी का ज़िम्मा सोंपा गया है

वो अपनी जान तक दे सकते है देश के लिए । अगर वो आपने बंधु - बांधवों से मिलने जाएंगे तो देश की रक्षा कोन करेगा यह सोचकर वे अपने भाई - बंधु से मिल नहीं पाते उनके पास नहीं रह पाते ।

2-बलि वीरों की राह निश्चित क्यों नहीं है?

answer

क्योंकि वे बिना लक्ष्य के आगे बढते हैं। क्योंकि वे बिना-सोचे समझे चलते हैं। क्योंकि उनका उद्देश्य अंग्रेजों को मात देना व स्वतंत्रता प्राप्त करने हेतु वहाँ मुड़ना पड़े वहाँ राहें मोड़ देना है।

3- बलिदानी वीर किसी के साथ भेदभाव क्यों नहीं रखते?

answer

क्योंकि उनका लक्ष्य स्वार्थ रहित है वे तो पूरे देश की स्वतंत्रता चाहते हैं। क्योंकि उन्होंने धर्मनिरपेक्ष धर्म को अपनाया है। क्योंकि वे जातीयता में विश्वास नहीं करते।

4-जीवन में मस्ती होनी चाहिए, लेकिन कब मस्ती हानिकारक हो सकती है? .

answer

यह सही है कि जीवन में मस्ती अर्थात् मजा होना चाहिए क्योंकि इससे ही व्यक्ति जीवन मैं आनंद व हर्ष अनुभव करता है। लेकिन यदि हमारे द्वारा की गई मस्ती किसी को नुकसान पहुँचाए तो उसे हम मस्ती का नाम नहीं दे सकते।

Similar questions