i) “न्याय युद्ध” का नेतृत्व किसने किया?
Who led the 'Naya yudh'
Answers
Answered by
10
Hello friend !!!!!
Choudary devi lal led the nyaya yudh.
hope it helps !!!!!
Answered by
2
Answer: चौधरी देवी लाल
Explanation:
चौधरी देवी लाल (25 सितम्बर 1914- 6 अप्रैल 2001) जो कि हरियाणा में "ताऊ देवी लाल" के नाम से भी प्रसिद्ध हैं, हरियाणा के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ थे जो कि 19 अक्टूबर 1989 से 21 जून 1991तक भारत के उप-प्रधानमंत्री रहे। वे दो बार (21 जून 1977 से 28 जून 1979, तथा 17 जुलाई 1987 से 2 दिसम्बर 1989) हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे। उनकी समाधि-संघर्ष घाट दिल्ली में है।बात 23 मार्च, 1986 की है। उस दिन चौ. देवीलाल ने जींद के हुडा ग्राउंड में समस्त हरियाणा सम्मेलन बुलाकर न्याय युद्ध की शुरुआत की थी। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से लाखों लोगों की भीड़ जुटी थी।
Similar questions