Hindi, asked by rakshanamittu, 1 year ago

I need 10 points about exam in hindi​

Answers

Answered by pinkyjasmitha
0

Answer:

any 10 points on exam in Hindi

Explanation:

नियमित Self Test दें: एक नयी अभ्यास की शुरूवात करें, Self-test (आत्म परीक्षण) हर दिन देने की. दिनभर आप जो कुछ भी पढ़ें उसे Short points में अपनी Copy में लिखें. और कुछ निर्धारित प्रश्न तैयार कर उसे बिना देखे लिखने की कोशिश करें. इन सभी Test को जांच के लिए अपने दोस्त या अपने शिक्षकों की सहायता लें. और यदि यह भी मुमकिन न हो तो आप खुद भी अपने Answer Sheet जांच कर सकते हैं. कुछ सप्ताह के बाद आपको नतीजे आना शुरु हो जायेंगे. मेरा यह मानना है की आत्म परीक्षण (Self Introspection) करने से हमें अपने गलतियों का आभास होगा ताकि भविष्य में हम उन गलतियों को न दोहराएँ.

2 परीक्षा के पहले की पढाई पर निर्भर न करें: यह बहुत ही छोटी सी आदत है की हमें पढाई की शुरुवात से ही अपने विष्यों में ध्यान देनी चाहिए न की केवल परीक्षा के पहले. अगर इसी छोटी आदत को कोई छात्र अपने जीवन में अपना ले तो उसे परीक्षा की कोई टेंशन नहीं रहेगा और वह उन दिनों में काफी Relax और शांत होकर परीक्षा लिख सकता है.

3 शांत मस्तिष्क: Research से यह पाया गया है की एक शांत मस्तिष्क 4 गुनी ज्यादा बेहतर काम कर सकता है एक अशांत मस्तिष्क के मुकाबले. और यदि हमारा मस्तिष्क शांत हो तो हमारी गलतियाँ भी कम होगी और हम बहुत ही अच्छी तरह से परीक्षा लिख सकते हैं.

4 परीक्षा के आखिरी कुछ दिन केवल Revision के लिए उपयुक्त हैं: आम तोर से यह पाया गया है की 90% विद्यार्थी परीक्षा के कुछ दिनों पहले ही पढाई की शुरुवात करते हैं. ऐसा करने से उन्हें काफी कम समय में बहुत ज्यादा Course पढना पढता है. इसी कारण परीक्षा के आखिरी महीने में केवल Revision करनी चाहिए. जिससे की हमें अपने विषयों में अच्छी पकड़ हासिल होगी और परिणाम स्वरुप हमारा मन भी शांत होगा परीक्षा के दिनों में.

कैसे अपने परीक्षा प्रस्तुति में बेहतर परिणाम करें – Study Tips for Exam in Hindi

अपने किताब की हर विषयों को अच्छी तरह समझें पढ़ने के वक़्त और यदि समझ में न आये तो अपनी doubt उसी समय जरूर क्लियर करें.

अपने विषयों का लगातार अभ्यास करें.

हर दिन, प्रत्येक 7 दिनों, 15 दिनों, 30 दिनों में अभ्यास परीक्षा दो.

कम से कम 2 पूर्ण परीक्षा Course की समाप्ति में देनी चाहिए.

जब भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी दिख जाये तो उसे underline करना न भूलें और उसे अपने Note Book में लिख रखें.

अपनी Note Book को समय समय पर Update करना न भूलें ऐसा करने से आप को आखिर में Revision करने में आसानी होगी.

Strategic Plan for Exam Preparation Study Tips in Hindi

किसी भी विसम (odd) परिस्तिती को निपटने के लिए हमेसा अपने पास एक Subsidiary Plan तैयार रखें ताकि आपको Exam के टाइम ज्यादा Tension लेनी न पड़े. जैसे की आप क्या करेंगे

यदि कुछ Questions आपके Course से बाहर के हैं

यदि आपको कुछ Question के Answer पता नहीं है

यदि प्रसंन पत्र कठिन आ जाये तब

यदि आप किसी प्रश्न में ज्यादा समय व्यतीत कर दें तब

यदि आप हड़बड़ी में Calculation mistake कर दें तब

यदि आप की तब्यात परीक्षा के पहले थोडा ख़राब हो जाये तब

यदि आपको परीक्षा का माहोल अच्छा न लगे तब

यदि आपको किसी अच्छी से तयारी की गयी question की कुछ points याद न आये तब

यदि आपको किसी question पर doubt हो जाये तब

यदि आप यह decide न कर पाएं की कोनसी question को पहले आरम्भ करें

किस section में कितना समय व्यतीत करें

और ऐसे ही कई सवाल ……..

यदि आप पहले से ही इन सब परिस्तितियों से वाकिब रहें तो आप इन सब मौकों पर धर्य से मुकाबला कर सकते हैं. दूसरी बात है की यदि आप Mentally Prepared हो तो आप सभी मुश्किलों को आसानी से face कर सकते हैं.

Similar questions