I need a poem or a song in Hindi on grandparents day.
Answers
Answered by
4
मेरी प्यारी प्यारी दादीमेरी प्यारी प्यारी दादी,
सबसे सुंदर न्यारी.
जो मैं कहता वो सुनती है,
सारी बात हमारी.
मुंह के भीतर दांत नहीं है.
कुछ ऊँचा भी सुनती.
दुबले पतले हाथों से वह,
स्वेटर मेरा बुनती.
छोटे छोटे कौर बना कर,
मुझको सदा खिलाती.
राजा रानी वाले किस्से,
मुझको रोज सुनाती.
मम्मी मुझे मारती है जब,
दादी मुझे बचाती.
बड़े प्यार से हाथ फेरती,
अपने पास सुलाती
सबसे सुंदर न्यारी.
जो मैं कहता वो सुनती है,
सारी बात हमारी.
मुंह के भीतर दांत नहीं है.
कुछ ऊँचा भी सुनती.
दुबले पतले हाथों से वह,
स्वेटर मेरा बुनती.
छोटे छोटे कौर बना कर,
मुझको सदा खिलाती.
राजा रानी वाले किस्से,
मुझको रोज सुनाती.
मम्मी मुझे मारती है जब,
दादी मुझे बचाती.
बड़े प्यार से हाथ फेरती,
अपने पास सुलाती
bulu2:
Nice one. Thanx lot
Similar questions