Hindi, asked by shirleyjohn28, 1 year ago

I need an easy essay in hindi on swach Bharat.

Answers

Answered by saniarisha
1
स्वच्छ भारत अभी की शुरुवात नरेंद्र मोदी ने किया था.

ये २ अक्टूबर को आरम्भ हुआ था.

२ अक्टूबर को मोहन दास करमचंद गांधीजी का भी जनम दिन है.

ये चाहते थे की भारत सिर्फ स्वतंत्र नहीं होगी , भारत स्वच्छ भी होगा.

इसीलिए इस अभियान को इनके जनम दिन पर आरम्भ किया गया है.

हम सब का भी कर्त्तव्य बन ता है की हम सब मिलकर इस में योगदान करेंगे.

हमें अपने घर को स्वच्छ बनाना चाहिए.

हमें हमरे घर के शौचालय भी स्वच्छ रखना चाहिए.

बगीचे में कूड़े नहीं फेक ने चाहिए.हमारा दूसरा घर है विद्यालय .

हमें इसे भी स्वच्छ रखना चाहिए.

इस तरह से हम भारत को स्वच्छ बना पाएंगे.

भारत स्वच्छ होगा तोह हम भी स्वस्थ रहेंगे.

Similar questions