Hindi, asked by urvashi10tarjul, 1 year ago

I need an essay on 'ग्रंथ हमारे गुरु'

Answers

Answered by mchatterjee
105
गुरु न सिर्फ एक व्यक्ति हैं बल्कि एक मार्गदर्शक है जो मानव को अपनी वास्तविक प्रकृति का पता लगाने में मदद करते है। जितने भी धार्मिक ग्रंथ है वे सभी मनुष्य के जीवन में आजीवन गुरु के रूप में साथ रहते हैं।

धार्मिक ग्रंथ जैसे-- महाभारत, रामायण, कुरान शरीफ,बाइबल इत्यादि ग्रंथ । इन सभी ग्रंथों को हर धर्मों में हर लोग पढ़ते हैं। जीवन में प्रेरणा लेते हैं।

कहते हैं कि ग्रंथों में हमारे अंतर के सभी सवालों का जवाब लिखा हुआ रहता है। जिसको जानने के बाद हम जीवन पर्यंत याद रखते हैं। भूलते नहीं है इसलिए ग्रंथ हमारे जीवन में गुरु ही है।

गुरु जिस तरह से हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए समय-समय पर हौसला देते हैं। वैसे ही ग्रंथ की बात हमारे अंतर्मन को आवाज देते हैं कि वह और उनके विचार सदैव हमारे साथ है।
Answered by rajeshrishinde84
10

Answer:

मनुष्य को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक गुरु तथा मार्गदर्शक की जरूरत होती है

यह सच है कि ग्रंथ हमारे गुरु है

ग्रंथों से हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है

ग्रंथों से हमें अपने धर्म तथा अपनी संस्कृति के बारे में पता चलता है

ग्रंथों में लिखी हुई बातें हमें सही रास्ते पर चलने की शिक्षा देती हैं

सांसारिक जानकारी के साथ साथ हमारे ग्रंथ हमें हमारे जीवन की वास्तविकता से भी परिचित कराते हैं जिसे जानकर हम मुक्ति भी प्राप्त कर सकते हैं.

हमारे धार्मिक ग्रंथों में जीवन का अर्थ सिखाते हैं

हमारे धर्म ग्रंथों की जानकारी रखना सभी के लिए अनिवार्य है चाहे वह किसी भी धर्म का हो जाति का हो.

हमारे धर्म ग्रंथों का ज्ञान ऐसी जानकारी कराता है जिससे हमें अपने कौशल तथा अपनी सोच का विकास करने का मौका मिलता है

इस जानकारी से हम अपने आप को एक जागरूक तथा जिम्मेदार नागरिक की तरह शिक्षित कर सकते हैं

hope it helps

Similar questions