Hindi, asked by Sabataher149, 1 year ago

I need an essay on good behaviour towards our neighbours. What should our behaviour be towards them..in Hindi..of probably 1-page....

Answers

Answered by sona561
2
पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति हमारे पड़ोसी होते हैं । पड़ोस के लोग एक-दूसरे के सहायक होते हैं । खुशी का अवसर हो चाहे दुख का, पड़ोसी जितने काम आते हैं उतने दूर रहने वाले सगे-संबंधी नहीं । हमें पड़ोसियों के साथ मधुर व्यवहार करना चाहिए ।

आवश्यकता पड़ने पर पड़ोसियों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए । मेरे घर के सामने शर्मा जी का परिवार रहता है । शर्मा जी किसी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं । शर्मा जी का पूरा परिवार धार्मिक प्रवृत्ति का है । शर्मा जी एवं उनकी पत्नी रोज मंदिर जाते हैं । प्रत्येक मंगलवार को उनके यहाँ भजन-कीर्तन होता है ।

शर्मा जी का लड़का मेरे साथ पड़ता है । हम दोनों अच्छे मित्र हैं । मैं शर्मा जी के पास ट्‌यूशन पढ़ने जाता हूँ । शर्मा जी मुझे बहुत प्यार से पढ़ाते हैं । उनका हँसमुख स्वभाव पूरे महल्ले में प्रसिद्ध है । वे सभी के साथ बड़ी मीठी बोली में बातें करते हैं । मेरे तथा उनके परिवार के बीच खान-पान और मित्रता का नाता है ।



मेरे घर के ठीक पीछे मुहम्मद सलीम जी का परिवार रहता है । हमारे छत सटे हुए हैं अत: प्रतिदिन ही सलीम जी के परिवार के सदस्यों से हमारी बातचीत होती है । सलीम जी एक दरजी हैं तथा शहर के मुख्य बाजार में उनकी दुकान है । हमारे घर के सभी कपड़े सलीम जी की दुकान में ही सिलते हैं ।

सलीम जी बड़े ही सच्चे व नेकदिल इसान हैं । वे नियम से नमाज पड़ते हैं । हम लोग जब भी उनकी दुकान पर जाते हैं वे बड़े प्रेम से बातें करते हैं तथा कुछ न कुछ खाने के लिए भी देते हैं । ईद के अवसर पर सभी पड़ोसियों की उनके घर विशेष दावत होती है । सलीम जी पड़ोसियों की सहायता के लिए हर समय तैयार रहते हैं । सलीम जी का बड़ा लड़का हाँकी का बहुत अच्छा खिलाड़ी है । उसके साथ महल्ले के बच्चे हॉकी खेलना सीखते हैं ।

मेरे घर की बाईं ओर मोहनदास जी का परिवार रहता है । मोहनदास जी एक हट्टे-कट्टे व्यक्ति हैं । उनकी आवाज बड़ी रोबीली है तथा मूँछें कड़ी-कड़ी हैं । ये पुलिस विभाग में हवलदार हैं । इनके कारण चोर-उचक्के हमारे महल्ले में घुसने की हिम्मत नहीं करते हैं ।

इनकी आवाज इतनी कड़कदार है कि अनजान बच्चे सुनें तो डर जाएँ । परंतु दिल से ये एक नेक व्यक्ति हैं । इनका परिवार काफी बड़ा है जिसके कारण इनके घर में हमेशा चहल-पहल बनी रहती है । इनके घर के बच्चे कभी-कभी आपस में इतना लड़ते हैं कि महाभारत का दृश्य उपस्थित हो जाता है । परंतु लड़ाई-झगड़ा हमेशा मोहनदास जी की अनुपस्थिति में होता है ।



हमारी दाई ओर एक व्यापारी परिवार रहता है । इस परिवार के सभी सदस्य काफी उदंड एवं दुष्ट हैं । इस परिवार को पड़ोसियों से कोई मतलब नहीं घर के सदस्य आए दिन आपस में लड़ते रहते हैं । इनकी आपसी लड़ाई के कारण सभी पड़ोसी दु:खी रहते हैं ।

गाली-गलौच और अभद्र भाषा में बातचीत करना इनका स्वभाव है । इनके कारण पड़ोस की शांति भंग हो जाती है । यही कारण है कि कोई भी पड़ोसी इस परिवार से तनिक भी सहानुभूति नहीं रखता । इस प्रकार मेरे अधिकतर पड़ोसी अच्छे हैं । अच्छे पड़ोसियों का होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है । हमें पड़ोसियों के साथ मित्रता का व्यवहार रखना चाहिए ।


Sabataher149: Thanx a lot dear for writing so long..
Answered by nagi1
1
we have to tell them what is right and what is Rong we have to try spending more time with them and try to help them in any case and talking​ with them softly and behave like friends make them feel happy teach them never feel them alone etc.....
you can write after reading this by your own because you can do it anything.
thanks
and sorry if you think I do anything wrong

Sabataher149: Naa..I would add points from this for sure..n thx
Similar questions