Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

i need an essay on natural beauty of assam in hindi

Answers

Answered by paridh
84
असम भारत के उत्तर पूर्व में स्थित है और सबसे बड़ी उत्तर पूर्वी राज्य है. असम के उत्तर में भूटान और अरुणाचल से घिरा है; पूर्व में नागालैंड और मणिपुर; पश्चिम में दक्षिण और भारत में बांग्लादेश, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम. असम 78,529 वर्ग किलोमीटर और 25 के आसपास लाखों की कुल आबादी का एक भौगोलिक क्षेत्र है. यह अपने, चाय बागानों, प्राकृतिक सौंदर्य, वन्य जीवन भंडार (विशेष रूप से एक सींग वाले एशियाई राइनो), मंदिरों, स्मारकों और विशाल ब्रह्मपुत्र नदी के लिए प्रसिद्ध है. असम प्राकृतिक सौंदर्य की भूमि, सांस्कृतिक समृद्धि है. यह असंख्य रंग की, एक अजीब मिश्रित संस्कृति प्रदान करता है. दिसपुर राज्य की राजधानी है और गुवाहाटी के राज्य में सबसे बड़ा शहर
Answered by Anonymous
4

Explanation:

पौराणिक काल का प्राग्ज्योतिषपुर आज का असम प्रदेश है । विशाल भारतवर्ष के प्रांगण में उत्तर पूर्वी छोर पर ‘पूर्व की ज्योति’ के नाम से विख्यात यहप्रदेश वन प्रदेशों, नदियों, झरनों और सुन्दर पर्वतमालाओं से भरा है । इसके उत्तर में अरुणाचल प्रदेश और भूटान, दक्षिण में मिजोरम, पश्चिम में पश्चिम बंगाल तथा बला देश और पूरब में मणिपुर, नागालैंड तथा म्यांमार (बर्मा) स्थित हैं । इसकी राजधानी गुवाहाटी (दिसपुर) है ।

Similar questions