I need an essay on- उधार लेना और उधार देना दोनो ही गलत है।
Answers
उधार लेना और उधार देना दोनो ही गलत है।
हर व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए उधार लेना ही पड़ता है। उधार लेने से न सिर्फ लोगों के साथ हमारा रिश्ता खराब होता है बल्कि परमेश्वर के साथ भी हमारा रिश्ता खराब हो सकता है।यह सच है कि कर्ज़ अकसर रिश्तों में दरार डाल देता है। जब कर्ज़ चुकाने की बात आती है तो बड़ी-से-बड़ी योजनाएँ और नेक इरादे भी नाकाम हो सकते हैं। मिसाल के लिए, अगर सही वक्त पर पैसा न लौटाया जाए और कर्ज़ चुकाने में देरी होती जाए तो उधार देनेवाला हमसे नाराज़ हो सकता है। उसके दिल में कड़वाहट आ सकती है और दोनों का रिश्ता बिगड़ सकता है, यहाँ तक कि उनके परिवारों के बीच तनाव बढ़ सकता है।
जो व्यक्ति जानबूझकर कर्ज़ चुकाने से पीछे हटता है बाइबल उसे दुष्ट कहती है। साथ ही, वह यह भी बताती है कि “उधार लेनेवाला उधार देनेवाले का दास होता है।” उधार लेनेवाले को यह एहसास होना चाहिए कि जब तक वह पैसे नहीं लौटाता वह उधार देनेवाले के एहसान तले दबा हुआ है। एक और अफ्रीकी कहावत के हिसाब से अगर आप एक व्यक्ति से भारी कर्ज़ लेते हैं तो आपको अपनी ज़िंदगी उसके मुताबिक जीनी पड़ेगी और उसके इशारों पर नाचना पड़ेगा। यानी उधार लेनेवाला अपनी मरज़ी से कुछ भी नहीं कर पाएगा।
“उधार लेना शादी से मिलनेवाली खुशी जैसा है,
मगर उधार चुकाना शोक या मातम मनाने जैसा।”
Answer:
Hello dear user!
रिश्वत लेना और देना एक आपराधिक अपराध है। यह कथन पूर्णतया सत्य है और यह निम्न कथनों के माध्यम से सिद्ध होता है।
रिश्वतखोर हमे कई जगहों पर देखने को मिलती है। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में, सड़क या परिवहन विभाग में या फ़िर किसी भवन निर्माण में।
रिश्वतखोरी निजी मामलों की अपेक्षा सरकारी कामकाजों मे ज्यादा है। जो एक समस्या अभी तक बनी हुई है और जो सुधारने योग्य है।
रिश्वतखोर व्यक्ति देश के भविष्य को अंधेरे मे ले जाने वाला कारीगर होता है जो सिर्फ देश को ही नहीं बल्कि एक निपुण व्यक्ति के भविष्य को खतरे मे ले जाने का मार्ग दिखाता है।
वह व्यक्ति जिसने अपना भविष्य बनाने के लिए वर्षों लगा दिए ; एक झण मे रिश्वत नामक कीड़ा उसके भविष्य को बीमार बना देता है।
रिश्वत लेना और देना मेरे विचार से।
रिश्वत लेना और देना यह पैसों के आदान - प्रदान की ऐसी परंपरा है जो लाभ कमाने के लिए प्रयुक्त होती हैं। तथा जो वर्षों से चली आ रही है। यह एक ऐसा कीड़ा है जो देश को बीमार बना रहा है तथा जिसे उपचार की जरूरत है।
इस प्रकार यह अपराध की श्रेणी में आता है। सरकार ने इस पर कड़ी सजा का प्रावधान भी किया है।
धन्यवाद।