I need eassy on this topic in Hindi
Answers
Answer:
प्रदूषण एक समस्या प्रस्तावना :
- विज्ञान के इस युग में मानव को जहां कुछ वरदान मिले है, वहां कुछ अभिशाप भी मिले हैं। प्रदूषण एक ऐसा अभिशाप हैं जो विज्ञान की कोख में से जन्मा हैं और जिसे सहने के लिए अधिकांश जनता मजबूर हैं।
प्रदूषण का अर्थ :
- प्रदूषण का अर्थ है -प्राकृतिक संतुलन में दोष पैदा होना। न शुद्ध वायु मिलना, न शुद्ध जल मिलना, न शुद्ध खाद्य मिलना, न शांत वातावरण मिलना।
- प्रदूषण कई प्रकार का होता है! प्रमुख प्रदूषण हैं - वायु-प्रदूषण, जल-प्रदूषण और ध्वनि-प्रदूषण ।
वायु-प्रदूषण :
- महानगरों में यह प्रदूषण अधिक फैला है। वहां चौबीसों घंटे कल-कारखानों का धुआं, मोटर-वाहनों का काला धुआं इस तरह फैल गया है कि स्वस्थ वायु में सांस लेना दूभर हो गया है। मुंबई की महिलाएं धोए हुए वस्त्र छत से उतारने जाती है तो उन पर काले-काले कण जमे हुए पाती है। ये कण सांस के साथ मनुष्य के फेफड़ों में चले जाते हैं और असाध्य रोगों को जन्म देते हैं! यह समस्या वहां अधिक होती हैं जहां सघन आबादी होती है, वृक्षों का अभाव होता है और वातावरण तंग होता है।
जल-प्रदूषण :
- कल-कारखानों का दूषित जल नदी-नालों में मिलकर भयंकर जल-प्रदूषण पैदा करता है। बाढ़ के समय तो कारखानों का दुर्गंधित जल सब नाली-नालों में घुल मिल जाता है। इससे अनेक बीमारियां पैदा होती है।
ध्वनि-प्रदूषण :
- मनुष्य को रहने के लिए शांत वातावरण चाहिए। परन्तु आजकल कल-कारखानों का शोर, यातायात का शोर, मोटर-गाड़ियों की चिल्ल-पों, लाउड स्पीकरों की कर्णभेदक ध्वनि ने बहरेपन और तनाव को जन्म दिया है।
प्रदूषणों के दुष्परिणाम:
- उपर्युक्त प्रदूषणों के कारण मानव के स्वस्थ जीवन को खतरा पैदा हो गया है। खुली हवा में लम्बी सांस लेने तक को तरस गया है आदमी। गंदे जल के कारण कई बीमारियां फसलों में चली जाती हैं जो मनुष्य के शरीर में पहुंचकर घातक बीमारियां पैदा करती हैं। भोपाल गैस कारखाने से रिसी गैस के कारण हजारों लोग मर गए, कितने ही अपंग हो गए। पर्यावरण-प्रदूषण के कारण न समय पर वर्षा आती है, न सर्दी-गर्मी का चक्र ठीक चलता है। सुखा, बाढ़, ओला आदि प्राकृतिक प्रकोपों का कारण भी प्रदूषण है।
प्रदूषण के कारण :
- प्रदूषण को बढ़ाने में कल-कारखाने, वैज्ञानिक साधनों का अधिक उपयोग, फ्रिज, कूलर, वातानुकूलन, ऊर्जा संयंत्र आदि दोषी हैं। प्राकृतिक संतुलन का बिगड़ना भी मुख्य कारण है। वृक्षों को अंधा-धुंध काटने से मौसम का चक्र बिगड़ा है। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हरियाली न होने से भी प्रदूषण बढ़ा है।
सुधार के उपाय :
- विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से बचने के लिए चाहिए कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं, हरियाली की मात्रा अधिक हो। सड़कों के किनारे घने वृक्ष हों। आबादी वाले क्षेत्र खुले हों, हवादार हों, हरियाली से ओतप्रोत हों। कल-कारखानों को आबादी से दूर रखना चाहिए और उनसे निकले प्रदूषित मल को नष्ट करने के उपाय सोचना चाहिए।
Explanation:
#KeepLearning...
Answer:
bandh Lekhan in Hindi | Essay in Hindi for Class 9 and 10 | Essay topics in Hindi
महिला सशक्तिकरण (नारी शक्ति) पर निबंध – Essay on Women Empowerment in Hindi
Hindi writing Skills -Women empowerment essay in Hindi, महिला सशक्तिकरण पर निबंध – Get all details on Women empowerment in Hindi, Meaning, Advantages, Laws, and Role of Government for Implementation.
प्रदूषण पर निबंध – Pollution Essay in Hindi
Hindi writing Skills – Pollution Essay in Hindi – प्रदूषण पर निबंध. इस लेख में हम प्रदूषण के प्रमुख कारण, प्रभाव, रोकने के उपाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे.
भूमि प्रदूषण पर निबंध – Soil Pollution Essay in Hindi
Hindi writing Skills – Soil Pollution Essay in Hindi – भूमि प्रदूषण पर निबंध. इस लेख में हम भूमि प्रदूषण के प्रमुख कारण, प्रभाव, रोकने के उपाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।.
वायु प्रदूषण पर निबंध – Vayu Pradushan Essay in Hindi
Hindi writing Skills – Vayu Pradushan Essay in Hindi – वायु प्रदूषण पर निबंध. इस लेख में हम वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव, वृद्धि के प्रमुख कारण, रोकने के उपाय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।.
Essay on Cow in Hindi – गाय पर निबंध
Hindi writing Skills – Essay on Cow in Hindi – गाय पर निबंध. इस लेख में हम गाय के विषय पर – गौपालन का इतिहास, गाय का खान-पान, गाय का उपयोग आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।.
Essay on Forest, Conservation, Deforestation in Hindi – वन/वन संरक्षण पर निबंध
Hindi writing Skills – Essay on Forest conservation, save trees, plant trees, deforestation in Hindi – वन/वन संरक्षण पर निबंध: इस लेख में हम वनों के संरक्षण का महत्व और किस प्रकार वन ग्रह पर एक स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है इस बारे में बताने का प्रयास किया है।
Essay on Chandrayaan in Hindi – चंद्रयान पर निबंध
Hindi writing Skills – Essay on global warming in Hindi – भूमंडलीय ऊष्मीकरण या ग्लोबल वॉर्मिंग पर निबंध: इस लेख में हम भूमंडलीय ऊष्मीकरण या ग्लोबल वॉर्मिंग के विषय पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को साँझा कर रहे हैं
Essay on global warming in Hindi – भूमंडलीय ऊष्मीकरण या ग्लोबल वॉर्मिंग पर निबंध
Hindi writing Skills – Essay on global warming in Hindi – भूमंडलीय ऊष्मीकरण या ग्लोबल वॉर्मिंग पर निबंध: इस लेख में हम भूमंडलीय ऊष्मीकरण या ग्लोबल वॉर्मिंग के विषय पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को साँझा कर रहे हैं
Essay on Discipline in Hindi – अनुशासन पर निबंध
Hindi writing Skills – Essay On Essay on Discipline in Hindi – अनुशासन पर निबंध. सभी को ज्ञात है कि
Explanation: