Hindi, asked by AtharvaKalbhor368, 1 year ago

I need examples of chitra varnan in hindi for class 6

Answers

Answered by CrazyAditya
11
there is no chitra varnan in hindi it is in sanskrit
Answered by bhatiamona
14

चम्बा

आज मैं तुम्हे इस चित्र  के द्वारा एक पर्वतीय स्थल यात्रा के बारे मे बताने जा रही हूँ! हम हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले घुमने गए थे। चम्बा एक पर्वतीय स्थल है। चारों ओर हरे-भरे पहाड़ों व सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से घिरा यह स्थल है।  

चारो तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर स्थित चम्बा ऐसा लग रहा था हम कोन सी दुनिया में आ गये है। यहां की घाटियों में जब धूप के रंग बिक्रते हैं तो इसका सौन्दर्य देखते ही बनता है।

चम्बा की खूबसूरत वादियों को ज्यों-ज्यों हम पार करते रहे हैं, आश्चर्यों के कई नए सुन्दर जगह सामने आती रही हैं। लक्ष्मीनारायण मंदिर चम्बा का सबसे विशाल और पुराना मंदिर है।  

चम्बा में चौगान चौड़ा खुला घास का मैदान है। चौगान में हर वर्ष मिंजर मेले का आयोजन किया जाता है। बहुत मज़ा आया घुमने में मन कर रहा था वापिस ना आए वंहा की ताज़ी हवा ।

Attachments:
Similar questions